Bajaj Chetak Premium:- 9 जनवरी को बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होगी. एक बार चार्ज पर 127km चलेगी। आज भारत देश मे एक से एक बढ़ कर टू-व्हीलर बनाने वाली स्कूटर कंपनी अपना नई Electric Scooter को इंडिया बाजार मे लॉन्च करती जा रही है. इस साल 2024 मे बहुत सारी कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर मे जबरदस्त फीचर और बेहतरीन रेंग के साथ मार्केट मे लॉन्च करने की फुल तैयारी मे लगी है।
एक और स्कूटी बनने वाली मशूर बजाज ऑटो कंपनी ने अपना नई बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत ही जल्दी मार्केट मे लाने की बात की है. इस नई बजाज चेतक के बारे मे कंपनी ने बताया है. की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कम बजट मे सबसे ज्यादा रेंज देने वाली स्कूटर होगी. कंपनी ने यह भी एनाउंस किया है की इसमे एक बड़ी बैटरी पैक के साथ स्कूटर को जोड़ा गया है. तो चालिए जानते है की बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को कब लॉन्च किया जाएगा।
इस बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के लीक हुए खबर से पता चलता है की कंपनी बहुत ही जल्दी लगभग 9 जनवरी को बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार मे लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस अप्कमींग इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Bajaj Chetak Premium मडल है. इसमे कई बेहतरीन नई फीचर्स देखने को मिलेगा।
Bajaj Chetak Premium टॉप स्पीड और रेंग
बजाज चेतक प्रीमियम 2024 मे एक पावर फुल मोटर लगया गया है जिसे पावर देने के लिए 3.2kWh का बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है. Bajaj Chetak Premium 2024 इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार फुल चार्ज कर देने पर 127 किलोमीटर की सफर आराम से किया जा सकता है।
वही Bajaj Chetak Premium स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करे. तो कंपनी दावा करती है की इनकी पुरानी मडल 63kmph टॉप स्पीड के तुलना मे बजाज चेतक प्रीमियम का टॉप स्पीड 73 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से चलती है. और बैटरी को 0 से 100 तक फुल पूरा चार्ज करने मे लगभग 4 से 5 घंटा का समय लगता है। आइए जानते है की बजाज ऑटो कंपनी अपनी नई Bajaj Chetak Premium स्कूटी मे क्या खास फीचर्स ग्राहक को मिलने वाली है. नीचे दिए गए पैराग्राम मे सभी फीचर्स के बारे मे जान जायेगे।
Bajaj Chetak Premium Feature
इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर मे एक से एक बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलने वाली है. जिसके मदद से Bajaj Chetak Premium इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलना बहुत आसान हो सके। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर मे एक ऐसा जबरदस्त काम किया गया है की स्कूटर की पूरी बॉडी मेटल से बनाया गया. जिससे इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी मजबूत हो जाता है. इस स्कूटी मे TFT डिस्प्ले दी जाएगी। इस बेहतरीन स्क्रीन मे ब्लूटूथ कनेकिटविटी, टर्न बाय, टर्न नेविगेशन, रिमोट लॉक/अनलॉक जैसे नए फीचर मिलने की उम्मीद की जा सकती है तथा इसके अलावा, स्कूटी के सीट के नीचे 18 लीटर का समान रखने का जगह मिलता है।
Bajaj Chetak Premium की कीमत
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटी मेटल बॉडी के साथ मे आने वाली इंडिया का पहला एकमात्र बन गई है. अब चली बात करते है की इस स्कूटी का कीमत कितना होने वाला है. जानकारी के मुताबित Bajaj Chetak Premium की कीमत लगभग एक्स शोरूम 1.26 लाख रुपया से ज्यादा बताया जा रहा है। दोस्तों जब Bajaj Chetak Premium इलेक्ट्रिक स्कूटी 9 जनवरी को भारत मे लॉन्च हो जाने के बाद एक और न्यू पोस्ट, इस स्कूटी से जुड़ी सारी जानकारी दूंगा. जैसे की कंपनी ने इस प्राइस कितना रखा है।
ये भी जरूर पदे
Amo Jaunty Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर कम कीमत मे देती है जबरदश्त फीचर्स और रेंज
New Year Offers Honda SP 125 ने किया बावल, भारी डिस्काउंट के साथ ले जाए 2,868 रुपये EMI किस्त पर
Simple Dot One हुई लॉन्च जाने फीचर तथा कीमत से लेकर बुकिंग तक की सभी जानकारी