Best Electric Scooters Longest Range एक बार चार्ज बेफ़िकर रहे

1
73
Best Electric Scooters Longest Range
Best Electric Scooters Longest Range

Best Electric Scooters Longest Range: आज का पोस्ट खास त्वर पर उनलोगों के लिए लिखा जा रहा है की आगे चलके एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते है और एक ऐसी स्कूटर के तलाश मे है जो सबसे ज़्याद रेंज तथा टॉप स्पीड देता हो। तो यकीन मानिए इस पोस्ट को पूरा पदने के बाद आप आपने लिए एक अच्छा Best Electric Scooters Longest Range के स्कूटर को पसंद कर पाएगे। यही नहीं मैं जिस स्कूटर के बारे मे बताने वाला हु। रेंग तो सबसे बेहतरीन देती ही है लेकिन फीचर मामले मे भी अच्छी स्कूटर है क्यूकी इस इलेक्ट्रिक स्कूटी को राइड करते वक्त इसका उपयोग बहुत होता है किन्तु Range और Top Speed अच्छा मिलता है।

Best Electric Scooters Longest Range
Best Electric Scooters Longest Range

Top 5 Longest Range Electric Scooters

मैं आपके लिए पाँच Best Electric Scooters Lognest Range वाला स्कूटी को चुना हु जिसमे से अपना मन पसंद के इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते है तो चलिए जानते है की अपना इस पाँच स्कूटर मे से कौन खरीदना पसंद करते है।

post_ads

Simple One (सिम्पल वन इलेक्ट्रिक स्कूटी)

Simple Energy (सिम्पल एनर्जी) जो एक इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी है और इंडिया के जानी मानी कंपनी मे से एक है। इस कॉम्पनी के तरफ से आने वाली Simple One Electric Scooters अब तक का सबसे ज़्यादा रेंग देने वाली स्कूटर बन गई है। अभी तक इसका कोई रेंग का रेकोर्ड नहीं तोड़ा है इसका 212km रेंग मिलता है मतलब एक चार्ज करने से 212 किलोमीटेर चलती है। स्कूटर को चालू पर 2.77 सेकंड मे 0 से 40 किलोमीटर का रफ्तार पकड़ती है।

simple one showroom price
simple one showroom price

Simple One Feature

Simple One Range212 किलोमीटर
टॉप स्पीड105 किलोमीटर प्रति घंटा
सिम्पल वन बैटरी कैपसीटी5.0 किलो वाट घंटा
सिम्पल वन- यूएसबीचार्जिंग पोर्ट
simple one ex showroom price₹1,58,000*
Best Electric Scooters Longest Range

Ola S1 Pro Gen 2

ऑल इलेक्ट्रिक इस कंपनी को आज सब कोई जनता है भारत के सबसे ज़्याद टू विलर इलेक्ट्रिक स्कूटर बनती है। खश कर लोगों को इसका डिजाइन और फीचर काफी पसंद करते है अगर आपको डिजाइन सबसे बेहतरीन चाहिए तो ऑल स1 प्रो गेन 2 (Ola S1 Pro Gen 2) अच्छा ऑप्शन होगा। इसे एक फुल चार्जर करने पर 195 किलोमीटर चलती है जिसका टॉप स्पीड 120 किलोमीटर मिलता है।

ola s1x air showroom price
ola s1x air showroom price

Ola S1 Pro Gen 2 Feature

ऑल स1 प्रो गेन 2 का रेन195 किलोमीटर
टॉप स्पीड ऑल स1 प्रो गेन 2120 किलोमीटर प्रति घंटा
स्कूटर रफ्तार2.6 सेकंड मे 40 किलोमीटर की स्पीड पकड़ती है।
रीड मोडNormal, Eco Mode, Sports & Hyper Mode
ola s1 pro gen 2 ex showroom price1,47,499

Okinawa Okhi 90 (ओकिनवा ओखी 90)

तीसरे नंबर पर ओकिनवा ओखी 90 स्कूटी आती है जो 161 किलोमीटर रेंज देने मे क्षमता रखती है। इसमे लगा 3.6 किलो वाट हॉर्स लिथियम आयन बैटरी इसका तीन साल वारंटी मिलता है। कंपनी दावा करती है की 70 Kilometer का टॉप स्पीड चलने की ताकत रखती है।

okinawa okhi 90 showroom price
okinawa okhi 90 showroom price

Okinawa Okhi 90 Feature

Okhi Range161 Kilometer.
Ride RangeSports- 159km, Eco- 161km.
Battery3.6KWH Lithium ion.
Scooter Charging Timeएक घंटा 80 प्रतिशत (100% in 5-6 hours).
Okhi 90 FeatureKey Less Remote, Parking Mode, Digitally Speedometer.
Okhi 90 Battery Warranty3 Years (साल)
Okhi 90 Motor Warranty3 Years (साल)
Okhi 90 Top SpeedSports Mode: 74kmph, Eco Mode: 56kmph
Okinawa Okhi 90 showroom price1,86,006

Okaya Faast F4

ओकाया ईबी कंपनी के तरफ से आने वाली Okaya Faast F4 इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसमे 140 से लेकर 160 किलोमीटर का देती है स्कूटी को चालू करने पर 70km Top Speed पकड़ती है। नीचे दिए गए टेबल मे इसका बेस्ट फीचर देख सकते है।

okaya faast f4 showroom price
okaya faast f4 showroom price

Okaya Faast F4 Feature

ओकाया फास्ट F4 रेंज140 – 160 किलोमीटर दूरी
ओकाया फास्ट F4 टॉप स्पीड70 किलो मीटर प्रति घंटा
बैटरी कैसिटी4.4kwh
Color Optionआठ कलर के साथ आती है।
Okaya faast f4 ex showroom price₹1,32,990.00

Ola S1+ Air

ऑल इलेक्ट्रिक का दूसरा सबसे सस्ता टू वीलर स्कूटी Ola S1+ Air है जिसका Range 151 किलो मीटर तथा स्कूटर को चालू करने के लिए डिजिटल key भी मिलता है और स्कूटी का टॉप स्पीड 90 किलोमीटर के रफ़तार से चलती है।

ola s1 pro gen 2 showroom price
ola s1 pro gen 2 showroom price

Ola S1+ Air Feature

Ola S1+ Air Range151km
Ola S1+ Air टॉप स्पीड90 किलोमीटर प्रति घंटा
बेस्ट कलरसात कलर मे आती है।
डिस्प्ले12.7 केंटीमीटर
Ola S1+ Air Ex showroom price89,999

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here