Simple Dot One Launch:- आज एक स्कूटर बनाने वाली कंपनी सिम्पल एनर्जी ने अपना नई Simple Dot One इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट मे लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर अभी एक ही वेरिएंट के साथ आती है और कंपनी आपने ग्राहक के दिल जीतने के लिए 5 बेहतरीन कलर के साथ बाजार मे आई है।
Simple Dot One रेंज और स्कूटर स्पीड
Simple Energy कंपनी का रेंज दवा है की इनकी नई Simple Dot One स्कूटर को एक बार फुल चार्जर कर देने पर 151 किलोमीटर का दूरी तय करने की क्षमता रखती है, वही स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करे तो 105 किलोमीटर कंपनी ने बताई है किन्तु जब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चालू किया जाता है तो महज 2.7 सेकंड मे 0 से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है ऐसा ब्रांड का कहना है।
सिम्पल डॉट वन फीचर्स
हल्की इस स्कूटर की अभी सभी फीचर्स सामने नहीं आया है लेकिन कंपनी की अपनी वेबसाईट पर कुछ फीचर्स को दिखया है जिसमे स्कूटर के दोनों चक्के मे डिस्क ब्रेक दिया गया है। इस स्कूटर मे एक और बेहतरीन काम किया है की 30-लीटर के सीट के अंदर खाली जगह दिया गया है, इसके मदद से ग्राहक अपना कोई भी समान रखा सकते है और टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ ही एक ऐप कनेक्टिविटी का फीचर्स मिलता है जिसके सहायता से स्कूटर के सारे तमाम छोटे छोटे फीचर्स को कंट्रोल कर सकते है।
Simple dot one range | किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर मे रेंज बहुत ही माइने रहता है Electric Scooter का जितना अधिक रेंज रहेगा जिसके मदद से बहुत दूर की सफर तय करना भी आसान हो जाता है। Dot One स्कूटर का Range 151 किलोमीटर कंपनी दावा करती है। |
Simple dot one Top Speed | वही dot one की Top Speed 105 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार स्कूटी से चलती है। |
Simple dot one battery Capacity | स्कूटी को पावर देने के लिए कंपनी ने 3.7 kWh की बैटरी सिम्पल डॉट वन मे लगाई गई है। |
Dot one battery charger | 3.7 kWh बैटरी को चार्ज करने के 750W का चार्जर भी साथ मे दिया है। |
Dot one motor power | इस पूरे स्कूटी को चलाने के लिए 8.5 kW की मोटर जोड़ी है। |
Dot one price | सिम्पल डॉट वन एक्स शोरूम कीमत ₹1,39,999 रुपये रखी गई है। |
Simple Dot One की बैटरी लोड
इस स्कूटर को फुल पावर देने के लिए कंपनी के तरफ से 3.7kWh पावर फुल क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी को लगाया गया है और इसको चार्ज करने के लिए कंपनी ने 750W का चार्जर भी साथ मे दिया है। इसके साथ 8.5kW के इलेक्ट्रिक मोटर को कनेक्ट किया गया है।
सिम्पल डॉट वन कलर तथा वेरिएंट
Dot One सिर्फ एक ही वेरियंट मे मार्केट मे लॉन्च किया गया है, कंपनी आपने ग्राहक को स्कूटर के तरफ ध्यान आकर्षित करने के लिए छह जबरदस्त कलर का आप्शन रखी है जो लोगों को बहुत पसंद आएगा पहला एज्योर ब्लु, दूसरा नम्मा रेड, तीसरा ग्रेस व्हाइट और चौथ कलर ब्रजेन ब्लैक, पचवा ब्रैज़न एक्स कलर, नंबर 6 कलर लाइट एक्स के साथ मिलती है।
Simple Dot One की बुकिंग और डिलीवरी
सिम्पल डॉट वन को अगर खरीदना चाहते है तो कंपनी ने आपने ग्राहक के लिए खुद के वेबसाईट पर जाकर Simple Dot One को 27 जनवरी से बुकिंग शुरू कर दिया जाएगा और कंपनी ने यह भी एनाउंस किया है की स्कूटी का डिलीवरी पहले बेंगलुरू से स्टार्ट किया जायेगा फिर बाद मे अन्य शहरों मे डिलीवरी शुरू करेगे।
Simple Dot One एक्स शोरूम कीमत
अब बात किया जाए स्कूटर simple dot one ex showroom price कितना है तो लॉन्च के साथ ही कंपनी के तरफ से इसका कीमत भी जारी कर दिया गया है। इसकी शुरूआती कीमत बैंगलोर शोरूम मे 1,39,999 रुपया रखा गया है।
ये भी जरूर पदे
Best Electric Scooters Longest Range एक बार चार्ज बेफ़िकर रहे
[…] Simple Dot One हुई लॉन्च जाने फीचर तथा कीमत से ल… […]
[…] Simple Dot One हुई लॉन्च जाने फीचर तथा कीमत से ल… […]
[…] Simple Dot One हुई लॉन्च जाने फीचर तथा कीमत से ल… […]