Dunki मूवी की अभी तक की कुल कमाई?

शहरुह खान की फिल्म डूनकी एक सच्ची घटना पर आधारित मूवी है।

हर साल इंडियन पैसे की कमी से अमेरिका जाते है।

जिसमे घर के कुल संपती को बेचकर अमेरिका का एक टिकट खरीदते है।

भारत के लोग हर साल लाखों भारतीया जाते है जिसमे से बहुत लोग अपना जान भी गवाते है।

इस पूरी घटना को डूनकी मूवी मे दिखाया गया है।

डंकी फिल्म का अभी तक कुल कमाई 103.34  करोड़ है।